की बोर्ड में बटन की संख्या कितनी है
जिसमे काफी सारी कीज होती है इनमे से हर कीज कम्पूटर में अलग अलग प्रकार की जानकारी दर्ज करने में उयोग की जाती है
हम रोजमरा की जिंदगी में कम्पूटर का इस्तमाल तो करते है लेकिन क्या हम ये जानते है की जिस कीबोर्ड का इस्तमाल कर रहे है उस की बोर्ड में बटन की संख्या कितनी है और ये केसे काम करते है हम मे से काफी लोग इस बात को नहीं जानते
और आप भी उन लोगो में से है जो कीबोर्ड इस्तमाल तो करते है लेकीन इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो हम आपको इस पोस्ट में इससे जुडी सारी जानकारी देने जा रहे है
जैसा की आप सभी को मालूम है दुनिया में के बोर्ड बनाने वाली अलग अलग कंपनीया है जो अपने कीबोर्ड को खुबसूरत और मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोडती ये कंपनीया कई प्रकार के कीबोर्ड बनाती है जिसके कारन इनमे लगने वाली कीज की संख्या भी बदलती है
अब इसको समझने के लिए कई प्रकार के कीबोर्ड में मिडिया सेंटर को नियंत्रित करने के लिए कुछ अन्य कीज का इस्तमाल किया जाता है इसके लिए कीबोर्ड में लगी कीज की संख्या को बढाया जाता है
इसके इलावा कुछ की बोर्ड में प्रोग्रामेबल कीज या गेमिंग कीज भी दी जाती है इस तरह के कीबोर्ड में अक्सर अको ११० या ११५ कीज देखने को मिलेंगी
अगर हाम एक स्टेंडर्ड कीबोर्ड (Standard Keyboard) की बात करे तो इसमें आपको १०४ कीज देखने को मिलेगी
अगर आप आपने की बोर्ड को देखेंगे तो इसमें आपको अलग अलग 5 सेट नज़र आएंगे जैसे
1. Function Keys (फंक्शन कीज)
2. Numeric Keypad (नुमेरिक कीपैड)
3. Navigation Keys (नेविगेशन कीज)
4. Alphanumeric keys (अल्फा नुमेरिक कीज)
5. Control keys (कण्ट्रोल कीज)
( फंक्शन कीज )
अधिकतर की बोर्ड में 12 फंक्शन कीज होती है F1 से लेकर F12 तक की बोर्ड में फंक्शन कीज सबसे उपर होती है इनकी संख्या भी अलग अलग कंपनी के दुवारा ज्यादा भी हो सकती है कुछ ख़ास तरह के कीबोर्ड में F1 से F12 हो सकती है
( नुमेरिक की पैड )
नुमेरिक कीपैड का इस्तमाल कम्पुटर में नंबरो को लिखने के लिए होता है की बोर्ड में इनका स्थान अल्फाबेट कीज के ऊपर और कीबोर्ड के दाईं तरफ दिया गया है
कुछ कीबोर्ड में ये दाईं तरफ वाली कीज नहीं होती कीबोर्ड को जरुरत के हिसाब से छोटा किया होता है जिसके कारण ऐसा होता है
इन कीज की संखिया १७ होती है और कुछ ख़ास की बोर्ड जैसे एप्पल में ये संख्या १८ होती है
(नेविगेशन कीज)
नेविगेशन कीज का इस्तमाल कर्सर को मूव करने के लिए करते है जैसे एरो कीज़ Arrow Keys, पेज उप डाउन (Page up Down), होम (Home) होती है इन्हें हम नेविगेशन कीज कहते है ।
(अल्फा नुमेरिक कीज)
अल्फा नुमेरिक कीज में a से z तक कीज होती है इनकी संख्या २६ होती है और इसमें ० से 9 तक नंबर और काफी सरे प्रतीकों (Symbols) भी होते है
(कण्ट्रोल कीज)
कण्ट्रोल कीज अधिकतर कीबोर्ड के नीचे की तरफ मोजूद होती है कण्ट्रोल कीज का इस्तमाल अकेले या किसी और कीज के साथ एक साथ दबा कर किया जाता है कण्ट्रोल कीज जैसे कण्ट्रोल (Ctrl), ऑल्ट (Alt), एस्केप (Esc), विंडो(Windows)
अभी के समय में मार्किट में मिलने वाले के बोर्ड अनेक प्रकार की देसी और विदेशी कंपनी बना रही है इसलिए इनमे डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी में बोहत ही फरक है इन सभी बातो के आधार पर ये बताना काफी मुश्किल है की इनमे कीज की संख्या में कितना फरक है
हमारे बोलने का अर्थ है हम कभी भी पूरी तरह से फिक्स नहीं बोल सकते कि कम्पुटर कीबोर्ड में कितनी की होती है ये बस अंदाजा भर होता है कुछ आम और खास की बोर्ड के अनुसार इनकी संख्या कम या ज्यादा हो सकती है
आशा करते है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको सही से समझ आ गयी होगी आप इसी तरह से हमारे ब्लॉग से कुछ नया सिखे यही कोशिश होती है
Keyboard 104 button hoti hai
जवाब देंहटाएं